बिहार बोर्ड 12 परीक्षा के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने अपना परचम लहराया है. यानी कि लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को मात देते हुए ऊंची उड़ान भरी है. जहां तक टॉप की बात है तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. यानी कि क्या साइंस, क्या आर्ट्स और क्या कॉमर्स, टॉप में लड़कियां ही हैं. चलिए जानते हैं कि तीनों स्ट्रीम में टॉप 5 में कितनी लड़कियों ने अपना स्थान बनाया है. उससे पहले ये जान लीजिए कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स interresult2025.com और interbiharboard.com पर देख सकते हैं. चलिए सबसे पहले देखते हैं कि साइंस स्ट्रीम में कितनी लड़कियों ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है.
#BiharBoard12thResult2025 #BSEB12thtopperlist2025 #BiharBoard12thToppersList2025 #BSEBClass12Topper #BSEB12thresult2025 #girlstopin12thresult #biharboard12thresultgirlstopper #2025kaisecheckkare #biharboard12thtopperlist2025 #biharboardresult2025 #bsebbiharboardinterresult2025 #biharboard12thresult2025link #bseb12thresult2025 #biharinterresult2025 #bsebresult2025 #bseb12thtopper2025 #Peripheral
~PR.87~ED.105~GR.121~HT.96~